इस फेस्टिव सीजन में अगर आप घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के तहत बैंक होम लोन की ब्याज दर पर 25 बेसिस प्वाइंट (बीपीएस) तक की छूट दे रहा है। बैंक ने ज्यादा टिकट साइज वाले होम लोन की ब्याज दरों पर 20 बीपीएस की छूट देने का ऐलान किया है। वहीं, YONO ऐप के जरिए होम लोन के लिए अप्लाई करने पर हर साइज के होम लोन की ब्याज दरों पर 5 बीपीएस की छूट मिलेगी।
बड़े लोन पर मिलेगा ज्यादा फायदा
SBI ने फेस्टिव सीजन के तहत 75 लाख रुपए से ज्यादा के होम लोन पर 20 बीपीएस की छूट देने का ऐलान किया है। हालांकि यह आपके सिबिल स्कोर पर आधारित होगा। यानी हाई सिबिल स्कोर वाले ही इसका फायदा उठा सकेंगे। वहीं, अगर YONO ऐप से लोन के लिए आवेदन करते हैं और ये मंजूर होता है तो इस पर 5 बीपीएस की अतिरिक्त छूट मिलेगी। यह 75 लाख रुपए से ज्यादा के लोन पर 25 बीपीएस हो जाएगी।
छोटे लोन पर मिलेगी 10 बेसिस प्वाइंट की छूट
30 लाख से 75 लाख रुपए तक के लोन पर 10 बीपीएस की छूट मिलेगी। वहीं YONO ऐप से आवेदन करने पर यह छूट 15 बीपीएस होगी। हालांकि यह आपके सिबिल स्कोर पर आधारित होगी। अगर होम बायर कोई महिला है तो उसे 5 बीपीएस की अतिरिक्त छूट मिलेगी। SBI की होम लोन की ब्याज दरें 6.90 फीसदी से शुरू हैं।
फेस्टिव सीजन में SBI का ऑफर
इससे पहले बैंक ने फेस्टिव सीजन ऑफर लॉन्च किया था। इसके तहत SBI ने होम लोन, कार, गोल्ड और पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस 100 फीसदी माफ करने का ऐलान किया है। यानी अगर आप घर खरीद रहे हैं तो आपको कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी।