दिल्ली के वकीलों पर दिल्ली सरकार पांच लाख रूपये का मेडिक्लेम और 10 लाख रूपये का टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी कराएगी। दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने इसकी मंजूरी देने के साथ 40 करोड़ रूपये की मंजूरी भी दी है। शुक्रवार को कानून मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री वकील कल्याण योजना के तहत वकीलों को इस बीमा का लाभ मिलेगा। बीते साल 13 सदस्यीय समिति इसके लिए बनाई गई। उसके सुझाव पर ही सरकार ने यह फैसला लिया है।
बताते चले दिल्ली सरकार ने दिसंबर 2019 में इस योजना की घोषणा की थी। सरकार ने योजना के तहत वकीलों के कल्याण के लिए 50 करोड़ रुपए का कोष निर्धारित किया था। गहलोत ने एक ट्वीट में कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल मुख्यमंत्री वकील कल्याण योजना के साथ 50 करोड़ रुपए बजट का आवंटन करने की घोषणा की थी। योजना को लागू करने की दिशा में दिल्ली मंत्रिमंडल ने अब इसकी मंजूरी दे दी है। मेडिकल क्लेम व इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के लिए 40.60 करोड़ रुपए से ज्यादा को मंजूरी दी।