सियोल । अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा उत्तर कोरिया को आतंकवाद प्रायोजित राष्ट्र घोषित किए जाने के साथ प्योंगयांग और वाशिंगटन के बीच बातचीत की संभावना काफी संकीर्ण हो गई है। यह खबर ऐसे समय आ रही है, जब सोमवार को दक्षिण कोरिया के एक सांसद ने दावा किया था कि जल्द ही उत्तर कोरिया और वाशिंगटन के बीच उच्च स्तरीय वार्ता शुरू होने वाली है। शुक्रवार को अमेरिकी विदेश विभाग की एक वार्षिक रिपोर्ट में उत्तर कोरिया को आतंकवाद प्रायोजित राज्य की लिस्ट में डालने के बाद इस बात की संभावना अब कम हो गई है कि दोनों देशों के बीच चला आ रहा शीत युद्ध समाप्त हो जाएगा।