दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर रोक की कवायद के मद्देनजर पटाखों पर पूर्ण पाबंदी बेअसर साबित हुई। दिवाली की रात जमकर आतिशबाजी हुई। इसका असर यह हुआ कि दो दिन से बहुत खराब श्रेणी की हवा रविवार को फिर से गंभीर स्तर पर पहुंच गई। एनसीआर के सभी शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 के पार दर्ज किया गया। उत्तर भारत में धुंध की मोटी चादर छाई रही। कई शहरों में प्रदूषण गंभीर स्तर पर रहा
गाजियाबाद 448 वायु गुणवत्ता सूचकांक के साथ एनसीआर का सबसे प्रदूषित शहर रहा जबकि देश में जींद (457) के बाद दूसरे स्थान पर रहा। एनसीआर में नोएडा 441 और दिल्ली 435 एक्यूआई के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे सबसे प्रदूषित शहर रहे। गुरुग्राम का वायु गुणवत्ता सूचकांक 425 दर्ज किया गया। हवा की रफ्तार बदलने और शाम को हल्की बारिश के बावजूद वायु गुणवत्ता सूचकांक पर कोई असर नहीं दिखा। शाम 7 बजे बाद तक अधिकतर शहरों का एक्यूआई 400 पार ही था। आगामी दो दिनों में दिल्ली-एनसीआर की हवा में सुधार की संभावना है।
दिवाली की रात आतिशबाजी के बाद रविवार सुबह दिल्ली- एनसीआर स्मॉग की चादर में लिपटा नजर आया। हालांकि, दोपहर तक अच्छी धूप खिलने के बाद प्रदूषण के छंटने में मदद मिली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 435 दर्ज किया गया। जबकि एक दिन पहले यह 414 और शुक्रवार को 339 था। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु मानक संस्था सफर के अनुसार, शनिवार को दिल्ली के पड़ोसी राज्यों हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने की करीब 350 घटनाएं दर्ज की गईं। इससे उत्पन्न होने वाले पीएम 2.5 की प्रदूषण में हिस्सेदारी मात्र चार फीसदी रही। इससे एक दिन पहले पराली जलाने की 2,586 घटनाएं दर्ज की गई थी। यानी पराली बहुत कम जलने के बाद भी राजधानी में हवा और खराब हुई है, जिसकी वजह पटाखों से उत्पन्न होने वाला प्रदूषण है। आतिशबाजी की वजह से प्रदूषण के लिए जिम्मेदार सूक्ष्म कणों में भी इजाफा दर्ज किया गया है। पीएम 10 का स्तर 471 और पीएम 2.5 का स्तर 340 दर्ज किया गया।
आईटीओ पर 500 पहुंचा एक्यूआई
प्रदूषण की वजह से राजधानी के 33 हॉटस्पॉट भी रेड जोन में पहुंच गए। सबसे खतरनाक स्थिति आईटीओ की रही, जहां औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 दर्ज किया गया। इससे दिनभर हवा खतरनाक श्रेणी में रही। बवाना में वायु गुणवत्ता सूचकांक 460 और आनंद विहार 456 दर्ज किया गया।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिनों में सुधार
रविवार से हवा की रफ्तार उत्तर-पश्चिम दिशा से पूर्वी दिशा की ओर हो गई है। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो गया है। इस वजह से रविवार शाम दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश हुई। सफर का मानना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार को भी हल्की बारिश के आसार हैं। इस वजह से प्रदूषण घटने की उम्मीद है। अगले दो दिनों में प्रदूषण गंभीर श्रेणी से बहुत खराब श्रेणी में भी हो सकता है।
एनसीआर के प्रदूषित शहर
गाजियाबाद 448
नोएडा 441
दिल्ली 435
गुरुग्राम 425
ग्रेटर नोएडा 417
फरीदाबाद 414
देश के 5 सबसे प्रदूषित शहर
जींद 457
गाजियाबाद 448
फतेहाबाद 446
नोएडा 441
दिल्ली 435