लखनऊ। लखनऊ की हवा रविवार को हुए मामूली सुधार के बाद फिर से खतरनाक स्थिति के करीब पहुंच गई। सोमवार को 398 एक्यूआई के साथ लखनऊ अभी भी देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में बना हुआ है।
सीपीसीबी के रिकॉर्ड के मुताबिक, सोमवार को एक्यूआई बढ़ने के साथ ही अलग-अलग इलाकों में भी प्रदूषण बढ़ा हुआ मिला।
तालकटोरा और लालबाग में हवा खतरनाक बनी हुई है। यहां एक्यूआई क्रमश: 431, 416 मिला। वहीं, अलीगंज में एक्यूआई 384, गोमतीनगर में 347 रिकॉर्ड हुआ है। इन दो लोकेशन पर भी हवा बहुत खराब है।