कर्नाटक के 117 तालुका में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 3,019 पंचायतों के लिए मंगलवार सुबह मतदान शुरू हो गया। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि 43,238 सीटों पर करीब 1.17 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन सीटों में से आधी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
उन्होंने बताया कि 23,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। अधिकारियों ने बताया कि 4,377 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोग या संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोग आखिरी एक घंटे में मतदान कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने सहित कोविड-19 से जुड़े सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 27 दिसंबर को होगा। दोनों चरणों की मतगणना 30 दिसंबर को की जाएगी।
पुलिस ने बेलगावी तालुक के कांगराली केएच गांव के मतदान केंद्र पर एक समूह में इकट्ठा हुए लोगों को तितर-बितर कर दिया। यहां एक राजनीतिक कार्यकर्ता एक विशेष उम्मीदवारों के पक्ष में मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा था। बेलगावी के हिरेबगवाड़ी गांव में, उम्मीदवारों के समर्थकों की भीड़ ने पुलिस को घेर लिया क्योंकि उन्होंने वहां से जाने से इनकार कर दिया था।