नई दिल्ली।सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे और लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए कई अपडेट्स है। बिहार पुलिस में हो कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बीत गई। इसके बाद भी अब लोग सेंट्रेल बोर्ड के जरिए अपने पुलिस बनने की ख्वाहिश को पूरा कर सकते हैं। वहीं, स्टाफ सेलेक्शन कमीशन जल्द ही एसएससी एमटीएस परीक्षा 2019 का रिजल्ट जल्द जारी कर सकता है।
PSC 2nd Grade Teacher Result 2019: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने 9000 पदों पर सीनियर टीचर्स के भर्ती के लिए साल 2018 में आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट के साथ कमीशन ने अलग-अलग विषयों की कट ऑफ़ लिस्ट भी जारी की है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया है, वे कमीशन की ऑफ़िशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
SSC MTS 2019 Result: एसएससी एमटीएस 2019 की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission- SSC) 05 नवंबर (मंगलवार) को इस वैकेंसी के पहले चरण का रिजल्ट जारी कर सकता है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया है, वे ऑफ़िशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। बता दें कि इस परीक्षा में कुल 20 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे और तीसरे चरण की परीक्षा देनी होगी।