ब्रिटेन में मिले नए प्रकार के से पूरी दुनिया दहशत में है। अब यूक्रेन से के नए स्ट्रेन को लेकर जो जानकारी आई है, वह और भी दुनिया को डराने वाली है। यूक्रेन में नए के पांच स्ट्रेन पाए गए हैं। यूक्रेन के नौ इलाकों से प्राप्त 50 सैंपल की जांच के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह डेटा साझा किया है, जिसकी जानकारी सेंटर फॉर पब्लिक हेल्थ ने दी है।
सैंपलों की जांच से पता चलता है कि यूक्रेन में मौजूद के ये पांचों स्ट्र्रेन वैश्विक आनुवंशिक लाइन बी के हैं, जिसका ओरिजिन चीन ही है। किसी भी अन्य लाइन की तरह, आनुवंशिक लाइन बी में भी कई किस्में हैं। यूक्रेन में के जिन नए आनुवंशिक वेरिएंट की पहचान की गई है, वे हैं- B1; B1.1; B1.1.1; V1.5 और V2।
सेंटर फॉर पब्लिक हेल्थ की वायरोलॉजिकल लेबोरेटरी ने निप्रॉपेट्रोस, डोनेट्स्क, ट्रांसकारपैथियन, इवानो-फ्रेंकिव्स्क, लविव, खारकिव, खेंल्नीत्स्की, चेर्नित्सि क्षेत्रों और कीव शहर से इकट्ठा किए गए सैंपल डब्ल्यूएचओ को भेजे थे, जिसकी जांच के बाद यह जानकारी सामने आई। बता दें कि अब तक सबसे पहले ब्रिटेन में के नए स्ट्रेन पाए गए थे।
ब्रिटेन में पाया गया यह नया का स्ट्रेन, पिछले वायरस से अधिक संक्रामक है। यानी यह नया स्ट्रेन 70 फीसदी ज्यादा संक्रामक है। भारत में इससे अब तक 20 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अमेरिका में भी दो ऐसे मामले सामने आए हैं। भारत में इसकी पहचाने के लिए केंद्र से लेकर राज्यों तक ने तैयारियां तेज कर दी हैं।