दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नए साल पर सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कहा कि गुजरा साल न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए काफी मुश्किल भरा रहा। मैं डॉक्टरों, नर्सों, पुलिसकर्मियों समेत हमारे सभी कोरोना योद्धाओं को सलाम करता हूं। आप सभी ने कठिन परिस्थितियों में जनता की सेवा की।
दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल ले नए साल की बधाई दी। उन्होंने लिखा नव वर्ष के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक एवं अनंत शुभकामनाएं । ईश्वर से प्रार्थना है कि नव वर्ष 2021 आप सभी के जीवन में सुख,शांति, स्वास्थ्य,समृद्धि एवं खुशियां लाए। सभी से आग्रह है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर मास्क जरूर लगाएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग तथा संबंधित नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित रह कर नया साल मनाएं।
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा नववर्ष की शुभकामनाएं। साल 2021 में सभी के अच्छे स्वास्थ और बेहतर समय के लिए प्रार्थना करें। साल 2020 किसी भी अन्य वर्षों से ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहा, जिसे हम अलविदा कहते हुए खुश हैं। लेकिन इसने हम सभी को और करीब किया, क्योंकि हम शक्ति और आशा के लिए एक दूसरे पर भरोसा किया।
भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए ट्विटर पर लिखा, नए साल और इस दशक में सभी खुशी और समृद्धि के युग में प्रवेश करें। कोरोना वैक्सीन की तैयारियों के साथ, मैं दोहराता हूं कि हमें कोरोना के खिलाफ अपने संकल्प में कोई ढिलाई नहीं करनी है।
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट किया कि आप सभी को हमारी तरफ से और हमारी मां,पत्नी,बेटी ऋति,नई मेहमान,हम चारों भाइयों,बहनों सहित,सम्पूर्ण संयुक्त परिवार के तरफ से,हमारे सभी दोस्तों,रिश्तेदारों,शुभेच्छुओं, फैंस सहित अपनी लोकसभा वासियों,दिल्ली व देश वासियों को नव वर्ष 2021 की हृदय से बधाइयां।