अफगानिस्तान के हेलमैंड की राजधानी लश्करगाह में बुधवार रात एक हवाई हमले पांच नागरिकों की मौत हो गई। वहीं पांच नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली। हमले के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी।
बता दें कि हाल ही में तालिबान ने घोषणा की है कि वह अफगान सरकार के साथ एक-दूसरे पर हमला न करने का समझौता करने के लिए तैयार है। तालिबान प्रवक्ता जबीबुल्लाह मुजाहिद ने कहा है कि अमेरिका के साथ उनके शांति समझौते की तरह ही अफगानिस्तान के साथ भी इस तरह का समझौता किया जा सकता है। तालिबान का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अफगान सरकार के साथ की शांति वार्ता का अगला दौर कतर की राजधानी दोहा में पांच जनवरी से फिर शुरू होने वाला है।
मुजाहिद ने ट्वीट करते हुए कहा है कि दोहा समझौते से दोनों ही पक्षों में विश्वास कायम हुआ है। ऐसी स्थिति में अमेरिका के साथ शांति समझौते के तहत हम एक-दूसरे पर हमला न करने की नीति पर चलने के लिए तैयार हैं। इस तरह से अफगानिस्तान सरकार के साथ भी आगे बढ़ा जा सकता है।
कतर के दोहा में तालिबान से वार्ता के लिए अफगानिस्तान सरकार का प्रतिनिधिमंडल रवाना हो गया है। दोहा में 12 सितंबर से विभिन्न मुद्दों पर वार्ता का दौर चल रहा है। बीच में वार्ता में 22 दिन का अंतराल रखा गया था। अब वार्ता फिर से शुरू हो रही है। दो दिसंबर को दोनों ही पक्षों ने कहा था कि मुख्य मुद्दों पर बातचीत के बिंदु तय हो गए हैं। अब इस दौर की वार्ता में मुख्य मुद्दों पर विचार शुरू होगा।
तालिबान के बयान के बाद उम्मीद है कि अफगानिस्तान में हिंसा का दौर भविष्य में रुक सकता है। ज्ञात हो कि तालिबान से वार्ता के दौरान भी अफगानिस्तान में पुलिस और सेना के साथ ही नागरिकों पर भी हमले जारी हैं।