लखनऊ। वरिष्ठ रंगकर्मी और भारतेन्दु नाट्य अकादमी के संस्थापक निदेशक रहे पद्मश्री राज बिसारिया को शुक्रवार रात सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द की शिकायत के बाद मेदांता में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद शनिवार को एंजियोप्लास्टी की गई।
अस्पताल में उनके साथ पत्नी किरण और युवा रंगकर्मी हैं। साथी रंगकर्मी और इप्टा के महासचिव राकेश ने मांग की है कि प्रदेश सरकार रंगमंच के गौरव, केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी सम्मान, यश भारती, कालिदास सम्मान, पद्मश्री सम्मान प्राप्त 85 वर्षीय राज बिसारिया को जरूरी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये। इप्टा के महासचिव सहित वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ. अनिल रस्तोगी ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।