विधानसभा चुनावों से पहले असम सरकार ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में 5 रुपये की कमी की और कोरोनोवायरस महामारी के बाद शराब उत्पादों पर लगाए गए 25% के अतिरिक्त टैक्स को वापस लेने का भी फैसला किया है। ईंधन की नई कीमतें शुक्रवार आधी रात से प्रभावी होंगी। असम के वित्त मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने सरकार के इस फैसले की जानकारी विधानसभा में शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया,” अब असम में गुजरात के बाद देश में पेट्रोल की सबसे कम दाम होने का रिकॉर्ड होगा। उन्होंने कहा कि डीजल की कीमतें हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बाद सबसे कम होंगी।
असम में अभी इतना है पेट्रोल-डीजल का रेट
अभी असम में पेट्रोल की कीमत 90.41 रुपये प्रति लीटर है। 5 रुपये की कमी के साथ यह 85.41 रुपये प्रति लीटर पर आ जाएगा, जो गुजरात के बाद सबसे कम होगा जहां पेट्रोल की कीमत 85.30 रुपये प्रति लीटर है। वहीं अगर डीजल की बात करें तो शुक्रवार आधी रात के बाद 84.29 रुपये से घटकर 79.29 रुपये प्रति लीटर पर आ आएगी। बता दें हिमाचल प्रदेश ( 77.89 रुपये / लीटर) और हरियाणा 79.07 रुपये / लीटर) जैसे राज्यों में ईंधन की कीमतें कम हैं।
असम में मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। 2016 में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता आने वाली बीजेपी सरकार एक बार फिर से सीमावर्ती राज्य की सत्ता में आने की तैयारियों में जुटी है। पश्चिम बंगाल, असम समेत 5 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। बता दें आज लगातार चौथे दिन सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए हैं।
ये राज्य वसूलते हैं ज्यादा टैक्स
कुछ दिन पहले राजस्थान सरकार ने वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) में थोड़ी कटौती, जिससे अब राजस्थान में पेट्रोल पर वैट घटकर 36% और डीजल पर 26% रह गया है। अब वैट वसूलने के मामले में मणिपुर सबसे आगे हो गया है। यहां पेट्रोल पर 36.50% और डीजल पर 22.50% टैक्स वसूला जा रहा है। इससे पहले सबसे ज्यादा वैट राजस्थान में ही था। बड़े राज्यों में तमिलनाडु में पेट्रोल पर 15% और डीजल पर 11% टैक्स वसूला जाता है, लेकिन यहां वैट के साथ पेट्रोल पर 13.02 रुपए और डीजल पर 9.62 रुपए प्रति लीटर सेस (उपकर) भी वसूला जाता है। ज्यादातर राज्य सेस वसूल रहे हैं। लक्षद्वीप एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां वैट नहीं लिया जाता है।
केंद्र सरकार भी हुई मालामाल
वहीं पेट्रोलियम प्रोडक्ट पर एक्साइज ड्यूटी लगाकर केंद्र सरकार ने 2019-20 में 3.34 लाख करोड़ रुपए कमाए। मई 2014 में पहली बार जब मोदी सरकार बनी थी तब 2014-15 में एक्साइज ड्यूटी से 1.72 लाख करोड़ कमाई हुई थी, यानी सिर्फ 5 सालों में ही ये दोगुनी हो गई।
…तो पेट्रोल होगा 100 के पार
शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 29 पैसे और डीजल की कीमत में 38 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 101.45 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं साधारण पेट्रोल भी 100 रुपये से महज 1 रुपये 33 पैसे दूर है। अगर दाम ऐसे ही बढ़ते रहे तो 5 दिन के अंदर यहां पेट्रोल 100 रुपये के पार चला जाएगा।
श्रीगंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल का रेट
अगर अन्य शहरों में आज जिस रेट पर पेट्रोल बिक रहा है, उसकी तुलना श्रीगंगानगर से करें तो दिल्ली में 11 रुपये 53 पैसे, नोएडा में 11 रुपये 62 पैसे, रांची में 12 रुपये 46 पैसे चंडीगढ़ में 13 रुपये 84 पैसे, लखनऊ में 11 रुपये 68 पैसे, इंदौर में 12 रुपये 51 पैसे और यहां तक की जयपुर में भी साधारण पेट्रोल 4 रुपये 12 पैसे सस्ता बिक रहा है। बता दें दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 88.14 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 94.64 रुपये प्रति लीटर हो गई। चार दिन दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगभग 1.20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। स्थानीय कर और भाड़े के आधार पर विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं।