रणबीर कपूर को कोरोना होने के बाद आलिया भट्ट ने अपना हेल्थ अपडेट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि वह ठीक हैं और काम पर लौट चुकी हैं। साथ ही मास्क और दूरी बनाए रखने को जरूरी बताया है।
आलिया ने बताया- मास्क और दूरी को जरूरी
आलिया भट्ट ने लिखा है, मैं आप लोगों की चिंता और केयर के मेसेज पढ़ रही हूं। मेरा कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया है। आइसोलेट होने और अपने डॉक्टरों से बात करने के बाद मैं आज काम पर लौट चुकी हूं। आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया। मैं ध्यान रख रही हूं और सुरक्षित हूं। आप लोग भी प्लीज ऐसा ही करें। सभी को प्यार। उन्होंने हैशटैग्स दिए हैं- दो गज की दूरी मास्क है जरूरी।
घर पर रहकर आराम कर रहे हैं रणबीर
बीते दिनों रणबीर कपूर को कोरोना होने की खबर आई थी। इसके बाद उनकी मां नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि की थी। उन्होंने बताया था कि रणबीर इलाज ले रहे हैं और ठीक हो रहे हैं। साथ ही यह भी बताया था कि वह होम क्वॉरंटीन हैं और सारी सावधानियां बरत रहे हैं।
आलिया का टेस्ट आया था नेगेटिव
रणबीर को कोरोना होने के बाद आलिया भट्ट ने भी अहतियात के तौर पर टेस्ट करवाया था। उनका टेस्ट नेगेटिव आया था लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर वह आइसोलेट थीं। इस बीच संजय लीला भंसाली के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी हालांकि इस पर ऑफिशल कन्फर्मेशन नहीं है।