जीएसटी खुफिया तंत्र के गुरुग्राम निदेशालय ने हरियाणा से एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिस पर इनपुट टैक्स क्रेडिट के 43 करोड़ से अधिक की रकम के धोखाधड़ी का आरोप है। आरोपी रविंदर कुमार दिल्ली का रहने वाला है और मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था।
रविंदर कुमार पर फर्जी कागज के जरिए फर्जी फर्म बनाकर इनपुट टैक्स क्रेडिट पास करने का आरोप है। इसके लिए वह बिना किसी माल व सेवा की खरीद बिक्री के नकली इनवॉयस जारी करने का काम करता था जिससे उसका इनपुट टैक्स क्रेडिट पास हो जाए। यह जानकारी वित्त मंत्रालय ने दी है।
अब तक की जांच से यह साफ है कि रविंदर ने सिर्फ कागजों पर कई फर्म, साझेदारी फर्म और प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां दिल्ली समेत हरियाणा और झारखंड में बनाईं। वित्त मंत्रालय के अनुसार रविंदर ने जांच में भी बाधा पहुंचाई और कई समन भेजे जाने के बाद भी पेश नहीं हुआ।
रविंदर लंबे समय से जांच से बचने के लिए अपने लोकेशन बदलकर भाग रहा था। उस पर खुफिया विभाग ने लगातार नजर बनाई हुई थी और लंबे समय तक उसका पीछा करने के बाद उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली।
वित्त मंत्रालय ने जानकारी दी है कि रविंदर ने कबूल किया है कि उसने दो प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां, एक साझेदारी फर्म और कई प्रोपराइटरी फर्म बनाई जिन्होंने नकली इनवॉयस के जरिए करीब 43 करोड़ का टैक्स चुराया। उसे मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जिन्होंने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।