रेप पीड़िता की ओर से विधानसभा भवन के सामने आत्मदाह की कोशिश के बाद सक्रिय हुई जिले की पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
दोस्तपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती पिछली छह जनवरी को घर में सो रही थी। तभी रामपुर अहेथा थाना बेवाना जिला अंबेडकर नगर निवासी राजू वर्मा और अजय वहां पहुंच गए। राजू वर्मा ने युवती के साथ दुराचार किया था। युवती की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने राजू वर्मा को पकड़कर यूपी 112 को सौंप दिया था जबकि अजय भाग निकला था। सात जनवरी को पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर राजू और अजय के खिलाफ केस दर्ज कर उसका 164 का बयान दर्ज कराया था।
पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने राजू को थाने में बैठाने के बाद छोड़ दिया था। आरोपी उसे धमकी दे रहे थे। बुधवार को पीड़िता ने लखनऊ में विधानसभा भवन के सामने आत्मदाह की कोशिश की थी। इसकी सूचना जिले में पहुंची तो पुलिस के अधिकारी सक्रिय हो गए थे। एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने एएसपी विपुल श्रीवास्तव को गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सौंपी थी। पुलिस ने दुराचार में शामिल मुख्य आरोपी राजू वर्मा को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि घटना में शामिल दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा