कोलकाता। बंगाल चुनाव की हॉट सीट नंदीग्राम से आज (शुक्रवार) कद्दावर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। अब उनका सीधा मुकाबला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से होगा। दो दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस सीट से अपना पर्चा भरा था। वहीं, हल्दिया स्थित एसडीओ कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बाहर निकलने पर सुवेंदु अधिकारी ने जय श्रीराम के नारे लगाए। नामांकन भरने से पहले सुवेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में सिंहवासिनी और जानकीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। इसके बाद हल्दिया में एक रैली को संबोधित किया। इस रैली में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और स्मृति ईरानी भी मौजूद रहे।
हल्दिया में रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि दो दिन पहले, दीदी ने कहा था कि मुझ पर लाठीचार्ज किया गया है लेकिन वो सुवेंदु अधिकारी थे, जिन्हें पहले चोट लगी थी और 2006-2007 में वो भूमि अधिग्रहण आंदोलन के लिए लड़े थे।
वहीं, हल्दिया में रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मैंने दीदी से पूछा कि किस बेटी को वोट देना है? जिन्होंने 80 साल की वृद्ध महिला की पिटाई की? जिन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या की? जिन्होंने सरस्वती पूजा और दुर्गा विसर्जन की अनुमति नहीं दी? या फिर उसे जो नंदीग्राम आकर चंडीपाठ करती हैं और कहती हैं कि खेला होबे? इसके अलावा स्मृति ईरानी ने नया नारा देते हुए कहा कि बोल रहा है नंदीग्राम, जय श्री राम।
हल्दिया में रोड शो से पहले वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सुवेंदु ने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। सुवेंदु ने कहा कि बंगाल में डबल इंजन की सरकार बनानी होगी। डबल इंजन की सरकार के बिना बंगाल का विकास नहीं हो सकता है। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि नंदीग्राम से हम ममता बनर्जी को हरायेंगे और हमारी जीत होगी।