शिकायतकर्ता का यह है आरोप
लेखक आशीष कौल ने मजिस्ट्रेट के सामने अपनी शिकायत में कंगना पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया है। इस किताब का हिंदी में अनुवादित संस्करण ‘दिद्दा कश्मीर की योद्धा रानी’ के नाम से आया है। कौल ने कहा कि उनके पास कश्मीर की रानी और लोहर (पुंछ) की रानी दिद्दा की कहानी का कॉपीराइट है। उन्होंने कहा- ”यह सोच से परे है कि एक नामी अदाकारा ने किताब और उसकी कहानी पर अपना अधिकार जमाया है।’
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
पुलिस ने बताया कि बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के आदेश पर भारतीय दंड संहिता की धारा 405 (आपराधिक विश्वासघात), 415 (जालसाजी), 120 बी (आपराधिक साजिश) और कॉपीराइट कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बापू को लेकर कंगना ने की विवादित टिप्पणी
एक्ट्रेस ने शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी की है। एक्ट्रेस ने लिखा है कि वो एक महान लीडर थे, लेकिन शायद वो एक महान पति नहीं थे। कंगना ने सोशल मीडिया में लिखा, “महात्मा गांधी के अपने ही बच्चों ने उन पर बुरे अभिभावक होने का आरोप लगाया था। इस बात का ज़िक्र कई जगह मिलता है कि उन्होंने अपनी पत्नी को घर से इसलिए बाहर कर दिया था, क्योंकि उन्होंने शौचालय साफ करने से इंकार किया। वो एक महान लीडर थे, लेकिन शायद वो एक महान पति नहीं थे, मगर जब पुरुष की बात हो तो दुनिया माफ कर देती है।”