मध्य प्रदेश के छतपुर में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह परमार मलहरा इलाके में स्थित एक होटल के सामने खड़े थे तभी बाइक सवार दो युवक आए और गोली मारकर फरार हो गए। आनन-फानन में परमार को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। कांग्रेस नेता पर गोली चलाने वालों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
घटना के संबंध में सिटी एसपी ने कहा है कि गोली लगने के बाद कांग्रेस नेता को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद राज्य की विपक्षी पार्टी कांग्रेस शिवराज सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रही है।
कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया। कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि छतरपुर जिले के घुवारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या किए जाने की दुखद ख़बर प्राप्त हुई। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। मै सरकार से माँग करता हूं कि तत्काल आरोपियों का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी हो , उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।