पश्चिम बंगाल में 294 सीटों के लिए आठ चरणों में चुनाव होने वाले हैं, जिसकी शुरुआत 27 मार्च से हो जाएगी। 27 मार्च को पहले चरण का मतदान होगा। इसी बीच राज्य में कोरोना का प्रकोप भी बढ़ रहा है। यहां 19 जिलों में हालत चिंताजनक हैं। यहां कोरोना के मामले में काफी उछाल आया है।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कराए गए एक आंतरिक सर्वे के अनुसार बंगाल के 19 जिलों में कोरोना वायरस की स्थिति गंभीर है और यहां कोरोना के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बंगाल में मंगलवार को 404 नए मामले दर्ज किए गए थे। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,81,403 हो गई है, मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10,310 हो गया है। वहीं, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 3656 है।