बुलंदशहर में कृषि कानून के विरोध में भाकियू का चक्का जाम जारी है। एनसीआर महासचिव मांगेराम के नेतृत्व में किसानों ने काला आम चौराहे को किया जाम, जनपद की अन्य तहसीलों में भी किसान कर रहे हैं प्रदर्शन। किसानों ने गैस की कीमतों और खाद की कीमतों के बढ़े दामों के खिलाफ सिलिंडर और खाद के कट्टे पर माला चढ़ाकर जताया विरोध।
किसानों के दिल्ली से गाजियाबाद आने वाली सड़क बंद करने के चलते अन्य बॉर्डर पर दबाव बढ़ गया है। डाबर तिराहे से वाहन को यूपी गेट की ओर नहीं आने दिया जा रहा है। इससे कौशाम्बी, वैशाली, लिंकरोड, मोहननगर, गौड़ ग्रीन एवेन्यू कट, खोड़ा नहर पुश्ता रोड पर भीषण जाम लगा हुआ है। कुछ दूरी का सफर तय करने में लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ रहा है।
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर जाम लगाने के बाद किसान वहां फैले कूड़े को भी झाड़ू लगाकर साफ कर रहे हैं। बुजुर्ग और युवा किसानों के बीच महिलाएं और बच्चियां भी शामिल हुई हैं। किसानों ने बैरिकेडिंग लगाकर जाम लगा रखा है।
31 ट्रेनें स्टेशनों पर रोकी गईं, 4 शताब्दी ट्रेनें रद्द
पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में किसानों के व्यापक भारत बंद को देखते हुए 31 ट्रेनें जिन स्टेशनों पर थीं उन्हें वहीं रोक लिया गया है। वहीं 4 शताब्दी ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है।
चार मेट्रो स्टेशन किए गए बंद
ग्रीन लाइन के चार मेट्रो स्टेशन किसान आंदोलन के चलते बंद कर दिए गए हैं। इन स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वारा दोनों बंद कर दिए गए हैं। इसका मतलब है कि मेट्रो यहां से गुजरेगी जरूर लेकिन रुकेगी नहीं। इन स्टेशनों में टिकरी बॉर्डर, पंडित श्रीराम शर्मा, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह शामिल हैं।