लखनऊ। कोरोना संक्रमण कहीं आपके रंग मेंं भंग न डाल दे इसके लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। बिना अनुमति के होली पार्टी व जुलूस जैसे आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बावजूद इसके कुछ होटल नियमों की धज्जियां उड़ाकर प्रतिबंध को धता बताकर पार्टी कर रहे हैं। लखनऊ के गोमतीनगर स्थित सैवी ग्रैंड होटल में भी कुछ ऐसा ही होने की सूचना मिली तो पुलिस ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी कि रविवार को एसडीएम प्रफुल्ल त्रिपाठी ने होटल को सील करके मनमानी पर शिकंजा कसने का कार्य किया। सीलिंग की कार्रवाई को लेकर होटल प्रशासन की ओर से दबाव बनाने का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी एक न चली। प्रशासन की सख्ती को देखकर होटल कर्मचारी भी सहमे नजर आए। प्रशासन ने अगले आदेशों तक होटल की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने और स्थानीय पुलिस को नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
एसडीएम ने होटल प्रबंधन से पार्टी में आने वाले लोगों का ब्योरा भी तलब किया है। उनका कहना कि जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने किसी भी तरह की पार्टी व सार्वजनिक कार्यक्रमों को न करने और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ऐसे पार्टी आयोजन करना गैर कानूनी हो गया है। सभी को प्रशासन के नियमों का पालन करना चाहिए
होली पर रहेगी पैनी नजर: रविवार को होलिका दहन के साथ ही सोमवार को रंगों की होली को लेकर भी प्रशासन सतर्क है। किसी भी तरह के जुलूस व पार्टी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा है। सामूहिक होली मिलन समेत कोई आयोजन नहीं होंगे। पुराने ऐतिहासिक आयोजन की अनुमति शपथ पत्र देने पर दी जाएगी और पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन नजर बनाए रखेगा।