उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को यूपी में 1368 नए मरीज मिले हैं। पांच मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 299 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं।
24 घंटे पहले सोमवार को प्रदेश में 1446 नए मरीज मिले थे। यह लगातार चौथा दिन है जब यूपी में एक हजार से अधिक मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार तक प्रदेश में 5,97,619 अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। यूपी में 8669 सक्रिय मामले हैं। जबकि 8790 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है।
वहीं, मेरठ जिले में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। 348 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 16 मरीज संक्रमित निकले हैं। रोजाना 4000 से ज्यादा सैंपल की जांच होती है। सोमवार को होली की वजह से जांच कम हुई है।