देश के जिन राज्यों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, उनमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है। आज स्थानीय प्रशासन ने कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले को देखते हुए दुर्ग में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। यहां 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक पाबंदियां रहेंगे। दुर्ग के जिलाधिकारी सर्वेश्वर भुरे ने इसकी जानकारी दी है।
आपको बता दें कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 81,466 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,23,03,131 हो गई। पिछले छह महीने में सामने आए ये सर्वाधिक नए मामले हैं। आंकड़ों के अनुसार, दो अक्टूबर 2020 को एक दिन में संक्रमण के 81,484 नए मामले सामने आए थे।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 469 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,63,396 हो गई। इससे पहले छह दिसम्बर को 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 482 मामले सामने आए थे।
आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 469 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 249, पंजाब के 58, छत्तीसगढ़ के 34, तमिलनाडु के 19, कर्नाटक के 18, केरल के 11 और दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश के नौ-नौ लोग थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,63,396 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 54898, तमिलनाडु के 12738, कर्नाटक के 12585, दिल्ली के 11036, पश्चिम बंगाल के 10331, उत्तर प्रदेश के 8,820, आंध्र प्रदेश के 7220 और पंजाब के 6926 लोग थे।