लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सिंघु बॉर्डर पर हुई युवक की हत्या मामले को लेकर पंजाब सरकार पर निशाना साधा है। शनिवार को ट्वीट कर बसपा अध्यक्ष मायावती ने सिंघु बॉर्डर पर दलित युवक का हत्या की घटना को दुखद बताया और कहा है कि पंजाब के सीएम लखीमपुर के पीड़ित परिवारों की तरह सिंघु बॉर्डर घटना पर भी पीड़ित परिवार को सहायता राशि दें।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा है कि सिंघु बॉर्डर पर दलित युवक की हत्या अति-दुखद है। पुलिस दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे और पंजाब के सीएम पीड़ितों को 50 लाख की मदद और एक सरकारी नौकरी दें। बसपा की यही मांग है।
इसके साथ ही मायावती ने’छत्तीसगढ़ में भीड़ को कुचलने की घटना को भी दुखद बताया और कहा कि ये लखीमपुर खीरी की घटना की याद ताजा करती है, कांग्रेस सरकार पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद दे। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।