लखनऊ । कोरोना काल में करीब 1 साल तक बंद रहे स्कूलों में मिड डे मील भोजन न पाने वाले छात्र छात्राओं को सरकार के द्वारा भोजन के बदले पैसा देने का ऐलान किया गया था जिसके तहत विक्टोरिया स्ट्रीट स्थित सुन्नी इंटर कॉलेज के 1650 छात्र छात्राओं को 28 लाख 46 हज़ार रुए उनके अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर किया जाएगा ।
सुन्नी इंटर कॉलेज में आज आयोजित एक सादे समारोह में करीब 1000 बच्चों को दिए जाने वाले 10 लाख 93 हज़ार रुपए की सूची शिक्षकों को सौंप दी गई। सुन्नी इंटर कॉलेज में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद आरिफ कुरेशी अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहम्मद अहमद अदीब ने शिरकत की । मुख्य अतिथि और अति विशिष्ट अतिथि को कॉलेज के प्रिंसिपल शकील अहमद और वाइस प्रिंसिपल अनवर शाकिर ने फूलों का गुलदस्ता व मोमेंट देकर सम्मान किया ।
सुन्नी इंटर कॉलेज में आयोजित समारोह में बोलते हुए कालेज के प्रिंसिपल शकील अहमद ने बताया कि साल 1946 में सुन्नी इंटर कॉलेज की स्थापना काकोरी के रहने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना जफरउल मुल्क के द्वारा की गई थी उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में सुन्नी इंटर कॉलेज में ढाई हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और इन छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए कुल 62 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है । उन्होंने बताया कि कोरोना काल में करीब 1 साल तक स्कूल कॉलेज बंद रहे जिसमें सरकार की तरफ से बच्चों को दिए जाने वाला मिड डे मील भोजन बच्चों को नहीं दिया गया ।
सरकार ने फैसला किया कि जिन बच्चों को कोरोना काल में मिड डे मील भोजन नहीं दिया गया है उन बच्चों के अकाउंट में नगद धनराशि भेजी जाएगी जिसके लिए सरकार की तरफ से सुन्नी इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले 1650 बच्चों के लिए 28 लाख और 46 हज़ार रुपए की धनराशि भेजी गई है । प्रधानाचार्य शकील अहमद ने बताया कि करीब एक हजार छात्र-छात्राओं की सूची बनाकर उनके अकाउंट में 10 लाख 93 हज़ार भेजने की तैयारी पूरी कर ली गई है जिन छात्र छात्राओं के खातों में पैसे भेजे जाएंगे उनकी सूची शिक्षकों को दे दी गई है बहुत जल्द बच्चों के अकाउंट में यह पैसा पहुंच जाएगा बाकी बची रकम को भी छात्रों के अकाउंट नंबर लेकर उसमें ट्रांसफर किया जाएगा।
सुन्नी इंटर कॉलेज में आयोजित समारोह में बोलते हुए मौलाना मोहम्मद अहमद अजीज ने शिक्षा के क्षेत्र में सुन्नी इंटर कॉलेज के द्वारा किए जा रहे सराहनीय योगदान की प्रशंसा की । इस अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहम्मद आरिफ कुरैशी ने कहा कि सुन्नी इंटर कॉलेज के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जिस तरह से कार्य किया जा रहा है उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है। सुन्नी इंटर कॉलेज में आयोजित समारोह में कॉलेज की गर्ल्स सेक्शन की हेड जलीस फातमा के अलावा सभी शिक्षिकाएं और शिक्षक मौजूद थे जिन्हें उन छात्र छात्राओं की सूची दी गई जिनके एकाउंट में धनराशि भेजी जाएगी । सुन्नी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शकील अहमद ने बताया कि कोरोना काल में सरकार की तरफ से सुन्नी इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को तीन बार राशन भी वितरित किया जा चुका है।