लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है। यूपी में 20 दिसंबर के बाद कभी भी आचार संहिता के साथ ही विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है। चुनाव आयोग ने निर्देश पत्र जारी किया है। 5 जनवरी 2022 को मतदाता सूची जारी होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव आयोग जनवरी के पहले सप्ताह में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है
चुनाव आयोग ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। चुनाव आयोग ने यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर निर्देश दिये हैं। जिले में 3 साल से जमे अफसर हटाए जाएंगे। जनवरी और फरवरी के बीच चुनाव की घोषणा हो सकती है। इसके साथ ही आयोग ने गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड में होने वाले चुनाव को लेकर भी निर्देश जारी किये हैं।
चुनाव आयोग ने एक नवंबर से मतदाता सूची पुनरीक्षण की तैयारी और 20 दिसंबर तक सभी दावे, आपत्तियों का निस्तारण करने के निर्देश जारी किये हैं। 5 जनवरी 2022 को मतदाता सूची जारी होगी। माना जा रहा है कि जनवरी के पहले सप्ताह में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। आयोग का कहना है कि जिस राज्य में चुनाव होते हैं वहां अफसरों की तैनाती को लेकर नियम हैं। ऐसे राज्यों के अधिकारी अपने गृह जिले में तैनात नहीं रह सकता है और न ही एक जगह पर चार साल से ज्यादा समय तक उसकी तैनाती हो सकती है।