इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर शनिवार तड़के मध्यम तीव्रता का भूकंप आया। इसके थोड़ी देर बाद एक और झटका महसूस किया गया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई तथा सात अन्य घायल हो गए। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है।
पहला भूकंप बाली के पत्तन शहर सिंगराजा के पूर्वोत्तर में 62 किलोमीटर की दूरी पर और दस किलोमीटर की गहराई पर आया। इसके बाद 4.3 की तीव्रता का एक झटका 282 किलोमीटर की गहराई पर आया। फिलहाल भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की जानकारी जुटाई जा रही है। बचाव एजेंसी के प्रमुख गेदे दारमादा ने बताया कि भूकंप से घायल लोगों की हड्डियां टूटी हैं, कई के सिर में गहरे जख्म हैं।
उन्होंने बताया कि भूकंप के कारण पहाड़ी जिले में भूस्खलन हुए जिनमें कम से कम दो लोग मारे गए और कम से कम तीन गांवों तक जाने के रास्ते कट गए। कारांगासेम में मलबा गिरने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। इससे पहले, जनवरी में यहां 6.2 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें कम से कम 105 लोगों की मौत हो गई थी तथा करीब 6500 लोग घायल हो गए थे।
नदी की सफाई पर गए 11 स्कूली छात्र डूबे, 10 अन्य को बचाया
इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा प्रांत में नदी की सफाई अभियान पर गए एक स्कूल के 11 छात्र डूब गए जबकि 10 अन्य को बचा लिया गया। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि एक इस्लामिक जूनियर हाई स्कूल के 150 छात्र शुक्रवार को सिलियूर नदी के तट पर सफाई अभियान में हिस्सा ले रहे थे, तभी इनमें 21 छात्र फिसलकर नदी में गिर गए।
जो बच्चे डूबे, उन्होंने एक दूसरे का हाथ पकड़ा था। उनमें से एक बच्चे का पैर फिसल गया जिससे अन्य भी नदी में फिसल गए। इन 21 में से 10 बच्चों को बचाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।