इन दिनों ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां फोल्डेबल स्मार्टफोन बनाने की होड़ में लगी हैं। सैमसंग, हुवावे, मोटोरोला के बाद गूगल भी अपनी पिक्सल रेंज के स्मार्टफोन में एक फोल्डेबल फोन लॉन्च करने का प्लान कर रहा है। गूगल का फोल्डेबल फोन आ रहा है, ये पक्का है। पर ये फोन इस साल आएगा या अगले साल, ये अभी पक्का नहीं है।
उम्मीद जताई जा रही है कि गूगल इस साल के आखिर तक अपना पिक्सल फोल्ड लॉन्च कर देगा। वहीं पर कई बातें ये भी हो रही हैं, इस साल लॉन्च नहीं होगा, बस अनाउंस किया जाएगा। दरअसल पिक्सल फोल्ड को हवा मिल रही है, गूगल के लीक्ड ‘प्रोजेक्ट पासपोर्ट’ से। प्रोजेक्ट पासपोर्ट के बारे में कुछ तस्वीरें और एक स्मार्टफोन के ब्लूप्रिंट के आधार पर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि साल 2021 के आखिरी क्वार्टर में गूगल एक फोल्डेबल फोन लॉन्च करेगा।
19 अक्टूबर को गूगल अपने नए पिक्सल फोन्स के लिए एक इवेंट कर रहा है। उम्मीद है कि पिक्सल फोल्ड की पहली ऑफिशियल झलक, हमें 19 अक्टूबर को ही देखने को मिल जाएगी।
सैमसंग तैयार कर रहा गूगल फोल्ड का डिस्प्ले
लुक्स और डिजाइन के हिसाब से पिक्सल फोल्ड काफी कुछ सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 3 जैसा ही दिखेगा। किसी किताब की तरह खुलकर इसकी स्क्रीन 7.6-इंच की हो जाएगी। इसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट होगा। बताया जा रहा है कि पिक्सल फोल्ड के लिए OLED डिस्प्ले खुद सैमसंग ही तैयार कर रहा है। तो जाहिर सी बात है सैमसंग की थोड़ी छाप तो पिक्सल फोल्ड पर पड़ेगी ही। बढ़िया परफॉर्मेंस के लिए इसमें गूगल के अपने डिजाइन किए हुए टेंसर चिपसेट लगाए जाएंगे।
प्रोजेक्ट सोली से तय हो सकती है भारत में लॉन्चिंग
गूगल पिक्सल फोल्ड के भारतीय लॉन्च के बारे में अभी कुछ भी पक्की तरह से कहा नहीं जा सकता, क्योंकि गूगल पिक्सल 4 में प्रोजेक्ट सोली के तहत, भारत में सुरक्षा की दृष्टि से लॉन्च होने से रोका गया था। क्योंकि भारतीय सेना जिस बैंडविड्थ पर रेडियो/रडार सिग्नल चलाती है, पिक्सल 4 में प्रोजेक्ट सोली के चिपसेट उसी फ्रीक्वेंसी पर ऑपरेट करते हैं। ऐसे में पिक्सल फोल्ड में गूगल, प्रोजेक्ट सोली का कितना इस्तेमाल करता है, तो उस पर निर्भर करेगा कि पिक्सल फोल्ड भारत में कब लॉन्च होगा।