लखनऊ। समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। काफी दिनों से उनके बसपा छोडऩे की चर्चाएं चल रही थीं। राना के इस कदम से जिले के राजनीतिक समीकरण में बदलाव के संकेत हैं।
2014 के चुनाव में मिली थी हार
वर्ष 2009 से 2014 तक कादिर राणा बसपा से सांसद रहे। उन्होंने वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में रालोद प्रत्याशी अनुराधा चौधरी को हराया था। हालांकि वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में वह भाजपा प्रत्याशी डा. संजीव बालियान से भारी मतों से हार गए थे।
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जनपद से राजनीतिक चोला बदलने का क्रम जारी है। बसपा के नेता दूसरे दलों में शामिल हुए हैं। इसी क्रम में पूर्व सांसद कादिर राना भी बसपा छोड़कर सपा में शामिल होने जा रहे हैं।