UP Aided Junior High School Teacher Exam 2021 : सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापकों की भर्ती के लिए रविवार को आयोजित परीक्षा में बेटी के लिए पेपर आउट कराने के आरोप में केएन काटजू इंटर कॉलेज कीडगंज के प्रधानाचार्य राम नारायण द्विवेदी और शिक्षक अशोक तिवारी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया ।
एसटीएफ का दावा है कि राम नारायण द्विवेदी की बेटी आकांक्षा भारत स्काउट एवं गाइड इंटर कॉलेज में परीक्षा दे रही थी। राम नारायण द्विवेदी ने परीक्षा का पेपर अपने बेटे अनुग्रह उर्फ छोटू और बेटी को व्हाट्सएप पर भेज दिया था। इस मामले में इसी स्कूल के उप प्रधानाचार्य आकाश खरे, राम नारायण द्विवेदी का पुत्र अनुग्रह उर्फ छोटू, पुत्री आकांक्षा द्विवेदी और सॉल्वर वीरेन्द्र कुमार फरार हैं।