जीएसटी के तहत मिलने वाली इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC)को फर्जी ढंग से हासिल कर सरकार को करीब 91 करोड़ रूपये का चूना लगाने के मामले में महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भायंदर के एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।
ठाणे के सीजीएसटी व सेंट्रल एक्साइज कमिश्नर राजन चौधरी ने बताया कि गलत व अवैध ढंग से इनपुट टैक्स क्रेडिट प्राप्त करने वाले धोखेबाजों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत ठाणे के सेंट्रल जीएसटी कमिश्नर कार्यालय और मुंबई सीजीएसटी जोन ने भायंदर के पश्चमी इलाके से एक मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने इस टैक्स क्रेडिट सुविधा का गलत ढंग से इस्तेमाल करते हुए 90.68 करोड़ का घोटाला किया। उसने किसी तरह की वस्तु या सेवा प्राप्त किए बगैर इनपुट टैक्स क्रेडिट हासिल कीँ उसके खिलाफ सीजीएसटी एक्ट 2017 के प्रावधानों के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। आरोपी व्यापरी को कोर्ट ने पांच नवंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
घोटालेबाज व्यापारी की फर्म एस्बेस्टॉस, कॉटन यार्न, सुईंग थ्रेड का कारोबारी करती थी। फर्म ने 503.80 करोड़ रूपये का कागजी कारोबार किया। वास्तव में कोई कारोबारी हुआ ही नहीं था, न ही ई वे बिल फाइल किए गए थे। इतनी बड़ी मात्रा में फर्जी लेनदेन दिखाकर उसने करीब 91 करोड़ रूपये की इनपुट क्रेडिट प्राप्त कर शासन को चुना लगाया।