बिजनौर। बिजनौर जनपद में उपायुक्त जीएसटी नजीबाबाद ने लगभग आठ करोड़ की जीएसटी चोरी का मामला पकड़ा है। फर्जी बिलों के आधार पर यह कर चोरी की गई थी।
इस संबंध में उपायुक्त जीएसटी नीरज सिंह ने बुधवार देर शाम नजीबाबाद थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि कोटद्वार रोड स्थित फर्म एसएस ट्रेडर्स के माध्यम से कारोबारी सुनील शुक्ला लोहा स्क्रैप का फर्जी कारोबार कर रहे थे। बिना स्क्रैप की खरीद-फरोख्त किए केवल कागजों में ही बिलों का आदान प्रदान कर रहे थे।
यह मामला जानकारी में आने के बाद एसआईबी टीम ने जांच शुरू की। फर्म पर कार्रवाई की तो करीब आठ करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।