रोम। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को जी 20 समिट के इतर अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन से बातचीत की। इस दौरान दोनों ने द्विपक्षीय रणनीतिक साझाीदारी समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की। 30 और 31 अक्टूबर को जी 20 समिट में हिस्सा लेने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जयशंकर भी वहां गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, एनएसए अजीत डोभाल, वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ एक उच्चस्तरीय भारतीय दल जी 20 सम्मेलन में हिस्सा ले रहा है। इस शिखर सम्मेलन में भारत के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के पीएम बोरिस जानसन समेत तुर्की, इटली, सऊदी अरब, इंडोनेशिया, फ्रांस, जर्मनी, मेक्सिको, रूस, अर्जेंटीना, ब्राजील, आस्ट्रेलिया, कनाडा, जापान, चीन, यूरोपीय संघ, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरया के शीर्ष नेता शामिल हुए हैं। चीन और रूस के राष्ट्रपति ने बैठक में वर्चुअल तरीके से हिस्सा लिया। बैठक की तरफ से रविवार को संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह कोरोना महामारी के बाद की दुनिया की भावी आर्थिक नीति का एक रोडमैप होगा। कोरोना की वजह से पिछले साल की जी-20 बैठक वर्चुअल तरीके से हुई थी। भारत वर्ष 2023 में जी-20 बैठक की अध्यक्षता करेगा।