त्योहारी सीजन में मांग में आई तेजी का असर जीएसटी संग्रह पर साफतौर पर देखने को मिल रहा है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं, इसीका नतीजा है कि अक्टूबर महीने में रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह हुआ है। अक्टूबर में कुल जीएसटी संग्रह 1,30,127 करोड़ रुपये रहा है, जो कि जीएसटी के लागू होने के बाद से दूसरा सबसे ज्यादा आंकड़ा रहा है।
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह के मोर्चे पर सरकार के लिए बड़ी खुशखबरी है। पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर महीने में देश का जीएसटी संग्रह बढ़कर पिछले महीने की तुलना में बढ़कर 1.30 लाख करोड़ रुपये हो गया है। सितंबर महीने में यह 1.17 लाख करोड़ रुपये पर रहा था। सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो अक्टूबर 2021 में जीएसटी संग्रह जीएसटी के लागू होने के बाद से दूसरा सबसे ज्यादा आंकड़ा रहा है। यह पिछले साल के समान महीने में हुए संग्रह से 24 फीसदी और 2019-20 के मुकाबले 36 फीसदी ज्यादा है।