प्रदेश के बीएड कॉलेजों में सीधे दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आठ नवम्बर से शुरू हो रही है। बीएड प्रवेश समन्वयक प्रो. ने बताया कि सीधे प्रवेश, कॉलेज स्तर पर केवल बीएड काउंसलिंग पोर्टल से ही किया जाएगा। काउंसलिंग के इस चक्र में केवल वैध स्टेट-रैंक धारक अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं।
प्रो. ने बताया कि इस काउंसलिंग में केवल वही अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं जिन्होंने मुख्य काउंसलिंग में प्रतिभाग नहीं किया या जिन्होंने मुख्य या पूल काउंसलिंग में हिस्सा लिया था लेकिन उन्हें कोई सीट आवंटित नहीं हो पाई। सीधे प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को 750 रुपए का नॉन-रिफंडेबल काउंसलिंग शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
कॉलेज, लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अभ्यर्थी के विवरण को सत्यापित करेगा और नियमों के अनुसार सीधे प्रवेश देगा। कॉलेज फीस भी कॉलेज स्तर पर ही जमा की जाएगी। कॉलेजों को अभ्यर्थी का सत्यापन जेईई बीएड काउंसलिंग पोर्टल पर अभ्यर्थी के पंजीकृत और वैकल्पिक मोबाइल नंबरों पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करके करना होगा।
16 नवम्बर से अल्पसंख्यक सीटों पर प्रवेश
बीएड दाखिले का अंतिम चरण, 16 नवम्बर से प्रस्तावित है। इसमें अभ्यर्थी अल्पसंख्यक कॉलेजों में प्रवेश ले सकते हैं। अभी तक नियम यह था कि अल्पसंख्यक कॉलेज अपनी प्रवेश परीक्षा अलग से करवाकर अल्पसंख्यक सीटों पर प्रवेश ले सकते थे लेकिन इसमें बहुत समय लगता था। प्रक्रिया को सुगम बनाने व अल्पसंख्यक संस्थानों की सुविधा के लिए काउंसलिंग का यह अतिरिक्त चक्र संचालित किया जा रहा है। अल्पसंख्यक संस्थान पहले ही अपनी 50 प्रतिशत गैर अल्पसंख्यक सीटों के लिए नियमित काउंसलिंग में हिस्सा ले चुके हैं। अब यह चक्र केवल बाकी बची 50 प्रतिशत अल्पसंख्यक सीटों के लिए होगा। हालांकि चक्र अल्पसंख्यक संस्थानों के लिए अनिवार्य नहीं है। केवल वे संस्थान जो जेईई बीएड 2021 की मेरिट सूची से अपनी सीटें भरना चाहते हैं, वे इसमें हिस्सा ले सकते हैं।