नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज देश के सबसे चर्चित अयोध्या भूमि विवाद मामले में फैसला सुनाया है। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पहले और बाद में पीएम से लेकर राजनीतिक दलों के नेता और कई हस्तियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
हिंदू महासभा के वकीलों ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले के साथ सर्वोच्च न्यायालय ने विविधता में एकता का संदेश दिया है।
PM ने की शांति बनाए रखने की अपील
अयोध्या मामले पर फैसले को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने ट्विटर के जरिए लोगों से कहा कि अयोध्या पर फैसले को किसी समुदाय की जीत या हार के तौर पर ना देखें। पीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वह किसी की जीत-हार नहीं होगा। पीएम ने साथ ही कहा कि समाज के सभी वर्गों की तरफ से सद्भावना का वातावरण बनाए रखने के लिए किए गए प्रयास बहुत सराहनीय हैं।
चेतन भगत, अनुपम खेर, फरहान की अपील
अयोध्या मामले पर लेखक चेतन भगत ने भी लोगों से शांति की अपील की है। उन्होंने कहा कि जो भी हो. कोई भी ईश्वर हमारी शांति को भंग नहीं करना चाहेगा। इसको ऐसे लेना चाहिए। वहीं अभिनेता अनुपम खेर ने कुछ पंक्तियां लिखते हुए अयोध्या मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैष उन्होंने लिखा, अल्लाह तेरो नाम, ईश्वर तेरो नाम। सबको सम्मति दे भगवान।
अभिनेता फरहान अख्तर ने कहा है कि सभी संबंधितों से विनम्र निवेदन कि कृपया आज अयोध्या पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करें। इसे अनुग्रह के साथ स्वीकार करें यदि यह आपके लिए या आपके खिलाफ जाता है। हमारे देश को एक व्यक्ति के रूप में इससे आगे बढ़ने की जरूरत है। जय हिन्द।
अधीर रंजन ने कहा-शांति का पुजारी हूं
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम शांति के पक्ष में शुरू से हैं, उन्होंने कहा कि मैं बराबर शांति का पुजारी हूं। हम सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए।