संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर पांच जजों की पीठ ने 16 अक्तूबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब प्रभु राम की नगरी अयोध्या सुप्रीम कोर्ट की ओर से सुनाए जाने वाले फैसले को सुनने के लिए तैयार है। अयोध्या में शनिवार की सुबह से सरयू में स्नान और मंदिरों में दर्शन-पूजन का दौर शुरू हो गया है। वहीं, मेरठ और अलीगढ़ में फैसले के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह चौकस है।
11:32 AM – अयोध्या का फैसला आने के बाद में जहानाबाद शहर में आम दिनों की तरह बाजार खुले रहे, स्कूल भी खुले रहे। लेकिन पूरे जिले में चोकसी बरती जा रही है।
11:27 AM – हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्षनरेंद्र गिरी ने कोर्ट के फैसले को बताया अभूतपूर्व। राम मंदिर ट्रस्ट बनाने की मांग।
11:17 AM – सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 5 एकड़ की उपयुक्त जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड को उपयुक्त स्थान पर दी जाए।
11:13 AM – सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हिंदुओं की यह अविवादित मान्यता है कि भगवान राम का जन्म गिराई गयी संरचना मं ही हुआ था।
11:10 AM – सुप्रीम कोर्ट ने कहा, मुस्लिम को मस्जिद के लिए वैकल्पिक स्थान पर दिया जाय प्लॉट। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एएसआई ने इस तथ्य को स्थापित किया कि गिराए गए ढांचे के नीचे मंदिर था।
11:02 AM – सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सबूत है कि बाहरी स्थान पर हिन्दुओं का कब्जा था, इस पर मुस्लिम का कब्जा नहीं था। लेकिन मुस्लिम अंदरूनी भाग में नमाज़ भी करते रहे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यात्रियों के विवरण को सावधानी से देखने की जरूरत है, वहीं गजट ने इसके सबूतों की पुष्टि की है। हालांकि मालिकाना हक आस्था के आधार पर नहीं तय किया जा सकता।
10:58 AM – सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार विवादित भूमि सरकारी है। राम जन्म स्थान पर ASI की रिपोर्ट मान्य है। स्थल पर ईदगाह का मामला उठाना आफ्टर थॉट है जो मुस्लिम पक्ष द्वारा ए एस आई की रिपोर्ट के बाद उठाया गया। 12और16 वीं सदी के बीच यहां मस्जिद थी इसके सबूत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राम का केंद्रीय गुंबद के बीच में हुआ यह मान्यता है।
10:54 AM – सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि निर्मोही अखाड़े की याचिका कानूनी समय सीमा के दायरे में नहीं, न ही वह रखरखाव या राम लला के उपासक।
10:45 AM – राम नगरी चित्रकूट में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त। ड्रोन से की जा रही निगरानी। यूपी बार्डर और एमपी बार्डर पर भारी पुलिस बल तैनात। हर संदिग्ध वाहन को रोककर चेकिंग की जा रही है।
10:40 AM – सुप्रीम कोर्ट ने सर्वसम्मति से शिया वक्फ बोर्ड की अपील की खारिज।
10:35 AM – सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा कि बाबरी मस्जिद मीर बाकी ने बनवाई थी।10:31 AM – अयोध्या मामले में CJI रंजन गोगोई पढ़ रहे हैं फैसला, देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम।