लखनऊ। नक्खास बाजार में स्थित सिटी कार्ट शापिंग माल में शनिवार रात भीषण आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस बीच शापिंग सेंटर से ठीक ऊपर बने फ्लैट में रह रहे लोग फंस गए। दमकल और पुलिस विभाग के कर्मियों की मदद से फ्लैट में फंसे लोगों को सीढ़ी लगाकर सुरक्षित निकाला गया। इस दौरान एक धुएं के कारण एक की हालत बिगड़ गई। उसे एफएसओ चौक आरके यादव खुद एक दमकल कर्मी की मदद से अपने कंधे पर लादकर सीढ़ियों से नीचे उतर कर आए। उसे अस्पताल बपेजा गया।हालांकि अब उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
नक्खास तिराहे के पास स्थित सिटी कार्ट माल में शनिवार रात करीब आठ बजे एकाएक धुंआ और आग की लपटें निकलने लगीं। घटना से समय ग्राहक अंदर मौजूद थे। वह आनन फानन बाहर भागे। कर्मचारी भी बाहर भागे। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दमघोंटू धुंआ चारो तरफ फैल गया। इसके साथ ही आग की विकराल लपटें निकलने लगीं। लोगों ने पानी फेंककर पहले आग पर काबू पाने का प्रयास किया। पर सफलता नहीं मिली। कुछ हदी देर में दमकल की गाड़ियां लेकर चौक फायर स्टेशन से कर्मचारी और एफएसओ आरके यादव पहुंचे। सीएफओ विजय कुमार सिंह और इंस्पेक्टर चौक रत्नेश सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
नक्खास तिराहे के पास स्थित सिटी कार्ट माल में शनिवार रात करीब आठ बजे एकाएक धुंआ और आग की लपटें निकलने लगीं। घटना से समय ग्राहक अंदर मौजूद थे। वह आनन फानन बाहर भागे। कर्मचारी भी बाहर भागे। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दमघोंटू धुंआ चारो तरफ फैल गया। इसके साथ ही आग की विकराल लपटें निकलने लगीं। लोगों ने पानी फेंककर पहले आग पर काबू पाने का प्रयास किया। पर सफलता नहीं मिली। कुछ हदी देर में दमकल की गाड़ियां लेकर चौक फायर स्टेशन से कर्मचारी और एफएसओ आरके यादव पहुंचे। सीएफओ विजय कुमार सिंह और इंस्पेक्टर चौक रत्नेश सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
अग्निकांड के दौरान चौथे तल पर रहने वाले कम्बर मिर्जा की धुएं के कारण हालत बिगड़ गई। वह मौके पर ही गश खाकर गिर गए। एफएसओ चौक आरके यादव सूचना मिलते ही आग और धुएं की लपटों के बीच किसी तरह ऊपर पहुंचे। वहां से कम्बर को कंधे पर लादा और आनन फानन दमकल कर्मी की मदद से नीचे लेकर पहुंचे। कम्बर को पानी पिलाया और आनन फानन अस्पताल भेजा। अस्पताल में इलाज के बाद अब कम्बर की हालत सामान्य बताई जा रही है।