नयी दिल्ली। भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अपने कोच रहे तारक सिन्हा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आप हमेशा मेरे साथ रहेंगे जब भी मैं फील्ड पर रहूंगा।
संयुक्त अरब अमीरात में टी 20 विश्व कप में खेल रहे ऋषभ पंत ने ट्वीट कर अपने कोच को श्रद्धांजलि दी। ऋषभ पंत ने ट्वीट में लिखा, मेरे मेंटर, कोच, मोटिवेटर, सबसे बड़े आलोचक और सबसे बड़े फैन। आपने मुझे बेटे की तरह संभाला, मैं टूट चुका हूं, आप हमेशा मेरे साथ रहेंगे, जब भी मैं फील्ड पर रहूंगा।
एक बार बातचीत में पंत ने कहा था, तारक सर पितातुल्य नहीं हैं। वह मेरे पिता ही हैं। ऋषभ पंत अपनी मां के साथ उनके पास कोचिंग के लिए आए थे, उस समय पंत राजस्थान में कोचिंग कर रहे थे। सिन्हा ने पंत को अपने साथ तब जोड़ा था जब वह 12 साल के ही थे, यही नहीं तारक सिन्हा ने दिल्ली के एक स्कूल में पंत की शिक्षा की व्यवस्था की, जहां से उन्होंने अपनी 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा दी। 2016 में क्रिकइंफ़ो को दिए एक इंटरव्यू में पंत ने कहा था, मैं अपने सर के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं, क्योंकि हमारे क्लब में सिफऱ् टेस्ट खेलने वाले को सर देश के लिए खेलने वाला खिलाड़ी समझते हैं। उस समय पंत ने भारत के लिए डेब्यू नहीं किया था।
पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंदर सहवाग ,आकाश चोपड़ा और दिल्ली के क्रिकेटर मिथुन मन्हास ने भी तारक सिन्हा के निधन पर शोक जताया है।