शारजाह। जबरदस्त फॉर्म में खेल रहा और टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुका पाकिस्तान रविवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाले ग्रुप दो मुकाबले में लगातार पांचवीं जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगा।
पाकिस्तान ने अपने चारों मैच आसानी से जीतकर सबसे पहले सेमीफाइनल में जगह बनायी थी और अब उसके निशाने पर होगी स्कॉटलैंड की टीम। दूसरी तरफ स्कॉटलैंड को पाकिस्तान के शिकंजे में आने से बचने के लिए कुछ चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा लेकिन कल स्कॉटलैंड ने जिस तरह भारत के खिलाफ मैच में जैसा लचर प्रदर्शन किया उसे देखते हुए ऐसी संभावना कम ही लगती है।
सेमीफाइनल में उतरने से पहले पाकिस्तान की टीम यदि कोई प्रयोग करना चाहती है तो वह इस मैच में कर सकती है। दूसरी तरफ भारत के खिलाफ कल हुए मैच में मात्र 85 रन पर ढेर होने वाली स्कॉटिश टीम अपने प्रदर्शन में कुछ सुधार करना चाहेगी ताकि वह कुछ सम्मान के साथ विश्व कप से विदाई ले सके।
स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्जर ने भारत के खिलाफ मैच के बाद कहा,देखिए, किसी भी टीम के लिए अनुभव बहुत मायने रखता है, ज़ाहिर है आज का नतीजा वैसा बिल्कुल नहीं रहा जैसी हमने उम्मीद की थी, लेकिन हमें इन जैसे दिनों के लिए तैयार रहना होगा। क्योंकि इसी रास्ते पर चलते हुए ही हम बेहतर दिनों की कामना भी कर सकते हैं। भारत ने उच्च कोटि का खेल दिखाया है, उससे हमें भी इससे सीखना चाहिए। मुझे अपनी टीम और खिलाडिय़ों पर गर्व है, लेकिन हमें अभी और भी बहुत कुछ सीखना है।
कोएत्जर ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए कहा कि हम उस मैच के लिए भी तैयारी कर रहे हैं और कोशिश करेंगे कि पॉजि़टिव नोट के साथ हम घर लौटें।