नई दिल्ली। दिल्ली स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप जूनियर एवं सब जूनियर (बालक एवं बालिका वर्ग) का आयोजन गांव जगतपुर के खेल मैदान पर शुरू हुआ जिसमें दिल्ली के 11 जिलों की कुल 44 टीमें जूनियर बालक एवं सब जूनियर बालक/जूनियर बालिका एवं सब जूनियर बालिका वर्गों में हिस्सा ले रही हैं। दिल्ली राज्य कबड्डी संघ के महासचिव सुरेंद्र सिंह के अनुसार प्रतियोगिता का उद्घाटन बाबा दीन बंधू दास जी महाराज ने दीप जला कर किया। इस मौके पर ओलंपिक रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया, दिल्ली राज्य कबड्डी संघ के पदाधिकारी जिले सिंह (अध्यक्ष), निरंजन सिंह (उपाध्यक्ष), नरेंद्र डबास (कोषाध्यक्ष), पूजा शर्मा (संयुक्त सचिव) और इस जिले के सचिव अनुज कुमार तथा सुरेंद्र सिंह डेढ़ा और संघ के अन्य पदाधिकारी व जिले के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता में दिल्ली के 11 जिलों की जूनियर बालक एवं सब जूनियर बालक/जूनियर बालिका एवं सब जूनियर बालिका की कुल 44 टीमें भाग ले रही हैं। आज खेले हुए मैचों में बालक वर्ग में अलीपुर जिला उत्तर ने चंद्रावल जिला सेंट्रल को 45-35 से हराया। जूनियर बालिका वर्ग में सरिता विहार जिला दक्षिण पूर्व ने भजनपुरा जिला उत्तर पूर्व को 51-40 अंकों से हराया। सब जूनियर बालक वर्ग में दिलशाद गार्डन जिला शाहदरा ने द्वारका जिला दक्षिण पश्चिम को 41-25 से हराया, जबकि सब जूनियर बालिका वर्ग में द्वारका जिला दक्षिण पश्चिम ने रोहिणी जिला उत्तर पश्चिम को 42-14 अंकों से पराजित किया।