इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर (IIT Kharagpur) GATE 2022 ने जहां एग्जाम सिटी के रूप में सोनीपत और पानीपत को रद्द कर दिया था, वहीं अब इस लिस्ट में इडुक्की का नाम भी जुड़ गया है। अब यहां भी परीक्षा का आयोजन नहीं होगा।
बता दें, जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए इन तीनों शहरों को चुना था, उन्हें अपनी एग्जाम सिटी बदलने की सलाह दी जाती है। आधिकारिक अपडेट के अनुसार, उम्मीदवारों से कोई फीस नहीं ली जाएगी।
GATE की वेबसाइट पर लिखा है कि “हमें यह बताते हुए खेद है कि परीक्षा शहरों सोनीपत, पानीपत और इडुक्की को रद्द कर दिया गया है। इन शहरों का चयन करने वाले उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि वे बिना अतिरिक्त शुल्क के शहर का विकल्प बदलें, ”
परीक्षा शहरों में बदलाव के साथ, उम्मीदवार गेट आवेदन फॉर्म को एडिट और मोडिफाई करने में भी सक्षम होंगे। उम्मीदवार अपनी कैटेगरी, पेपर और परीक्षा शहर को बदल या एडिट कर सकते हैं। आवेदन करेक्शन विंडो 12 नवंबर को बंद हो जाएगी।
ये है परीक्षा की तारीख
5, 6, 12 और 13 फरवरी, 2022 को गेट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। IIT खड़गपुर GATE 2022 परीक्षा आयोजित करेगा। GATE 2022 के एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2022 को जारी किए जाएंगे। यदि शेड्यूल के अनुसार आयोजित किया जाता है, तो GATE 2022 का परिणाम 17 मार्च को घोषित किया जाएगा।
GATE 2022 आवेदन फॉर्म को ऐसे करें एडिट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2- ‘Login’ टैब पर क्लिक करें
स्टेप 3- ” GATE एप्लीकेशन नंबर और मांगी गई जानकारी भरें।
स्टेप 4- ‘Login’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 5- आवेदन फॉर्म में आवश्यकतानुसार परिवर्तन करें।
स्टेप 6- अब एप्लीकेशन करेक्शन फीस भुगतान करें।
स्टेप 7- फॉर्म को क्रॉस चेक करें और सबमिट करें।
स्टेप 8- अपडेट किए गए GATE 2022 आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।