नई दिल्ली। दिवाली के बाद शादियों के सीजन से पहले आज सर्राफा बाजारों सोना-चांदी के भाव बढ़ गए। 8 नवंबर, सोमवार को इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी किए गए सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट के मुताबिक 24 कैरेट प्योर गोल्ड आज 48141 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1080 रुपये महंगी होकर 64631 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। यानी अब 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से 8113 रुपये ही सस्ता रह गया है। वहीं, चांदी पिछले साल के अधिकतम रेट 76004 रुपये से 11377 रुपये सस्ती है। इस पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1500 रुपये का अंतर आ सकता है।
लंबी अवधि में चमकेगा सोना
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंव करेंसी) अनुज गुप्ता का कहना है कि सोना अगले एक साल में 57 हजार से 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। उनका कहना है कि लंबी अवधि में सोने में निवेश फायदे का सौदा है। हालांकि, उनका यह भी कहना है कि निवेश के पहले पूरी पड़ताल जरूर करें।