टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टीम मैनेजमेंट से काफी नाराज है। भारतीय टीम सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है और टीम को सोमवार शाम को नामीबिया के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलना है। इसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ अपने घर में सीरीज खेलेगी। इस सीरीज से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की टीम से छुट्टी हो सकती है। चोट के बावजूद पांड्या को टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने से पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर बोर्ड के कई अधिकारी खुश नहीं हैं। भारतीय टीम को 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।
इनसाइड स्पोर्ट्स के अनुसार, न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए सोमवार शाम को या मंगलवार को भारतीय टीम का चयन किया जाएगा। खबरों के अनुसार, बीसीसीआई जल्द ही पांड्या की फिटनेस को लेकर रिपोर्ट मांगेगी। पांड्या को लेकर बोर्ड खुश नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में उनकी टीम से छुट्टी भी हो सकती है। रिपोर्ट में यह पूछा जाएगा कि कैसे एक चोटिल खिलाड़ी को टीम में चुना गया और उसे आईपीएल 2021 के बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) वापस नहीं भेजा गया। बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, ‘निश्चित रूप से सिलेक्शन कमेटी और टीम मैनेजमेंट को एक रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा जाएगा और उसमें हार्दिक पांड्या का नाम होगा।’
रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड ने न केवल पांड्या का बल्कि वरुण चक्रवर्ती का भी मुद्दा उठाया है, जो अपनी फिटनेस के साथ लगातार संघर्ष करते रहे हैं। उन्हें एक इन-फॉर्म गेंदबाज युजवेंद्र चहल की जगह टीम में किया गया था। अधिकारी ने कहा, आईपीएल में विश्व कप के खिलाड़ियों को आराम देने के निर्देश थे और इसका ठीक से पालन नहीं किया गया। हार्दिक को एनसीए भेजा जाना चाहिए था और उन्हें यूएई में नहीं होना चाहिए था। असफलता के बाद सवाल उठेंगे।’