नई दिल्ली। पांच साल पहले 8 नवम्बर को पीएम नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के एलान ने पूरे देश को सकते में डाल दिया था। इस दौरान लोगों को तमाम तरह की दिक्कतें हुईं। बैंकों और एटीएम के सामने लम्बी-लम्बी कतारें लगीं। अब नोटबंदी की पृष्ठभूमि पर एक कॉमेडी फिल्म कैश आ रही है, जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 19 नवम्बर को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में अमोल पाराशर, काविन दवे, स्वानंद किरकिरे, स्मृति कालरा और गुलशन ग्रोवर मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। स्मृति का यह फिल्म डेब्यू है।
फिल्म का ट्रेलर सोमवार को सोशल मीडिया में शेयर किया गया है। फिल्म एक ऐसे सपने देखने वाले युवक की कहानी है, जो अपनी कम्पनी खोलना चाहता है। दो बार फेल हो चुका है, मगर सीईओ बनने का उसका सपना टूटा नहीं है। ऐसे में जब प्रधानमंत्री द्वारा नोटबंदी का एलान किया जाता है तो उसे इसमें अवसर दिखायी देता है और वो पुराने नोटों को ठिकाने लगाने का धंधा शुरू करता है।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि अमोल पाराशर का किरदार नोटबंदी के एलान के बाद लोगों के पास जमा पुराने नोटों को बदलने का स्टार्ट अप शुरू करता है, मगर यह स्टार्ट अप शुरू होते ही खतरे में पड़ जाता है। फिल्म का निर्देशन ऋषभ सेठ ने किया है। पोस्टर ही टैगलाइन दी गयी है- नोटबंदी का स्टार्टअप।
अमोल पाराशर को दर्शक इससे पहले सरदार उधम में देख चुके हैं। उन्होंने सरदार भगत सिंह का किरदार निभाया था। विक्की कौशल सरदार उधम सिंह के टाइटल रोल में थे। वहीं, डेब्यूटेंट स्मृति कालरा टीवी की दुनिया का चर्चित नाम हैं। स्मृति को दर्शक 12/24 करोल बाग, प्यार तूने क्या किया सीजन 5, दिल सम्भल जा जरा और फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 10 में देख चुके हैं। इसके अलावा शॉर्ट फिल्म कप ऑफ टी, अम्बू और अनलॉक्ड- द स्ट्रेंजर में भी स्मृति दिखती रही हैं। शिबानी कश्यप के जोगिया गाने के वीडियो में भी स्मृति ने मुख्य किरदार निभाया था।