नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की विधान परिषद की सीटों पर होने वाले द्विवार्षिक चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। ये चुनाव इस वर्ष 10 दिसंबर को कराए जाएंगे। चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश विधान परिषद की 11 सीटों के लिए 8 स्थानीय प्राधिकरणों के निर्वाचन क्षेत्रों और कर्नाटक विधान परिषद की 25 सीटों के लिए 20 स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 10 दिसंबर को होंगे।
बता दें कि आंध्र प्रदेश विधान परिषद की 58 सीटों में से सबसे अधिक सीटें टीडीपी के पास हैं। इसके अलावा वाईएसआर कांग्रेस के पास 12, स्वतंत्र 4, पीडीएफ 4, नामिनेटेड सदस्य 8, भाजपा के पास एक सीट है। विधान परिषद की 14 सीटें फिलहाल खाली हैं। इसी तरह से कर्नाटक में भाजपा के पास विधान परिषद की कुल 32 सीटें हैं। इसके बाद कांग्रेस का नंबर आता है जिसके पास 29 सीट हैं। 12 सीट जनता दल सेक्युलर के पास और एक सीट स्वतंत्र उम्मीदवार है।
चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब इन दोनों ही राज्यों में राजनीतिक दलों ने भी कमर कस ली है। आंध्र प्रदेश में जहां टीडीपी और कांग्रेस के बीच में कड़ी टक्कर के आसार दिखाई दे रहे हैं वहीं कर्नाटक में भाजपा और कांग्रेस के बीच में कड़ा मुकाबला दिखाई देगा। दोनों ही राज्यों में होने वाले ये चुनाव कहीं न कहीं यहां की भावी राजनीति को भी प्रभावित करने वाले साबित होंगे। इन पर सभी दलों की नजर भी होगी और जीतने के लिए सभी पूरा जोर भी लगाने वाले हैं।