हांगकांग। लोकतंत्र समर्थक सांसदों की गिरफ्तारी से नाराज हांगकांग में प्रदर्शनकारियों ने एक मेट्रो स्टेशन और शॉपिंग मॉल में खिड़कियों को तोड़ दिया। प्रत्यर्पण बिल को लेकर चल रहा ये प्रदर्शन अपने छठे महीने में पहुंच गया है।
नाराज प्रदर्शनकारियों ने मेट्रो स्टेशन की खिड़कियां तोड़ दी और एक टिकट मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए भारी तादात में पुलिसबल मौजूद था। फिलहाल किसी के गिरफ्तार किए जाने की कोई खबर नहीं है।
वहीं, एक दूसरी घटना में लगभग तीन दर्जन प्रदर्शनकारियों ने उत्तर-पश्चिमी जिले के एक शॉपिंग मॉल में भी तोड़फोड़ की। कुछ प्रदर्शनकारियों ने मॉल की खिड़कियों को तोड़ दिया और रेस्टोरेंट की टेबलों को पलट दिया।
इस बीच एक स्थानीय अखबार अपनी वेबसाइट पर एक वीडियों अपलोड किया है, जिसमें पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर रही है। अखबार ने कहा है कि पुलिस ने चार पुरुषों और एक महिला को दुकानों में तोड़फोड़ करने के संदेह में हिरासत में लिया है।
बता दें कि शनिवार को पुलिस ने प्रत्यर्पण बिल को लेकर 11 मई की बैठक के दौरान स्थानीय विधानसभा में बाधा डालने के आरोप में छह सांसदों को गिरफ्तार किया था। बाद में सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
दरअसल प्रदर्शनकारियों द्वारा एक विश्वविद्यालय छात्र की मौत पर शोक व्यक्त किए जाने के एक दिन बाद इन सांसदों को गिरफ्तारी किया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर छोडे गए आंसू गैस के गोले से बचने की कोसिश में ये छात्र पार्किंग गैराज से गिर गया था।