पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में अगर आपका सेविंग अकाउंट है तो आपको अब इसमें जमा रकम पर कम प्याज मिलेगा। बैंक ने त्योहारी सीजन में अपने ग्राहकों को झटका देते हुए 10 लाख रुपये से कम के अपने बचत खाते पर ब्याज दर को घटाकर महज 2.80% प्रति वर्ष कर दिया है। वहीं होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन लेने वालों के लिए गुड न्यूज है।
सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने क्रमशः ₹10 लाख से कम और ₹10 लाख से अधिक वाले खातों पर बचत दर में 10 बीपीएस और 5बीपीएस की कमी की है। संशोधित दरें घरेलू और एनआरआई बचत खाता ब्याज मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों पर अगले महीने से लागू होंगी। इस बीच, पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी बेंचमार्क उधार दर को 5 आधार अंकों से घटाकर 6.50 प्रतिशत करने की घोषणा की है। रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को 8 नवंबर से 6.55 फीसदी से घटाकर 6.50 फीसदी कर दिया गया है।
इसके साथ ही पीएनबी ने इस त्योहारी सीजन में अपने खुदरा ऋणों पर कई सौदे और ऑफ़र भी शुरू किए। RLLR में कमी से होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन सहित सभी ऋण सस्ते हो जाएंगे। बैंक ने पिछली बार 17 सितंबर को अपने RLLR को 6.80 फीसदी से घटाकर 6.55 फीसदी कर दिया था। 8 नवंबर, 2021 से बैंक 6.65 प्रतिशत पर कार ऋण दे रहा है, दावा है कि बैंक कार लोन पर सबसे कम ब्याज ले रहा है। इसके अलावा बैंक होम लोन और सस्ता करेगा, जो अब 6.50 प्रतिशत से शुरू होता है।
इलेक्ट्रिक/ग्रीन वाहनों को अपनाने की दिशा में सरकार के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए पीएनबी ने ई-वाहनों और सीएनजी वाहनों पर ब्याज दर घटाकर 6.65 प्रतिशत कर दी है, जबकि यह अन्य कारों के लिए 6.75 प्रतिशत से शुरू होती है। चालू त्योहारी सीजन के दौरान ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए, व्यक्तिगत ऋण पर ब्याज दर 5 आधार अंक (बीपीएस) घटाकर 8.90 प्रतिशत कर दी गई है। इसके अतिरिक्त, 72 महीनों की पुनर्भुगतान अवधि के साथ व्यक्तिगत ऋण की सीमा को बढ़ाकर ₹20 लाख कर दिया गया है।
इसके अलावा, इसने कहा कि बैंक ग्राहकों को होम लोन पर 5 बीपीएस और कार लोन पर 10 बीपीएस तक की अतिरिक्त छूट देकर वह डिजिटल बैंकिंग चैनल अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। इंटरनेट बैंकिंग और पीएनबी वन मोबाइल ऐप जैसे विभिन्न डिजिटल चैनलों के माध्यम से ऑनबोर्डिंग करने वाले ग्राहक इस लाभ का लाभ उठा सकते हैं।