एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, मजबूत वैश्विक रुख और रुपये में कमजोरी के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोना 883 रुपये महंगा हो गया। सोने के महंगे होने का सिलसिला आज दूसरे दिन भी जारी है। इस तेजी के साथ दिल्ली में सोना 48,218 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी दिन में सोना 47,335 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत में जोरदार इजाफा
चांदी भी आज पिछले कारोबारी दिन की तुलना में 1,890 रुपये महंगी हो गई। इस बढ़ोतरी के साथ चांदी की कीमत 65,190 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 63,300 रुपये प्रति किलोग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1,856 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट 24.89 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।
डॉलर के मुकाबले 18 पैसे कमजोर हुआ रुपया
गुरुवार को अमेरिकी मुद्रा डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे की गिरावट के साथ 74.52 (अनंतिम) पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के अनुसार, सोने की कीमत गुरुवार को कॉमेक्स ट्रेडिंग में 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 1,856 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।