नई दिल्ली। तिमारपुर इलाके में शादी करने से मना करने पर सिरफिरे आशिक ने दो बच्चों की मां पर शेविंग ब्लेड से हमला कर दिया। पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी सुशील उर्फ पोंटा को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि दो बच्चों की मां सुनीता (परिवर्तित नाम) परिवार सहित वजीराबाद इलाके में रहती है। वहीं पड़ोस में आरोपी 21 वर्षीय सुशील भी परिवार के साथ रहता है।
आरोपी का टायर से मशीनों की बेल्ट बनाने का कारोबार है। आरोपी बीते दो साल से पीड़िता के संपर्क में था। उसने कई बार पीड़िता के सामने शादी करने का प्रस्ताव रखा। सुनीता ने उसे डांट दिया लेकिन इसके बाद भी वह आए दिन घर से बाहर निकलने पर पीछा करता रहता था।
पीड़िता को डराने के लिए सुशील ने इस साल अप्रैल में भी वजीराबाद इलाके में पीड़िता पर ब्लेड से हमला किया था। लेकिन परिवार के लोगों के बीच-बचाव के कारण मामला पुलिस के सामने नहीं आया था। डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि मंगलवार को पीड़िता अपने दोनों बच्चों को नेहरू विहार में ट्यूटर के पास छोड़कर लौट रही थी। तभी बाइक पर पीछा करते हुए सुशील वहां पहुंचा। वह पीड़िता को डरा धमका कर बाइक से वीरान इलाके में ले गया और शेविंग ब्लेड से गले पर हमला कर दिया।
पीड़िता के शोर मचाने पर मौके पर लोग जमा हो गए। वहीं, आरोपी मौके से फरार हो गया। लेकिन भागते समय वह पीड़िता का फोन भी छीनकर भाग गया ताकि वह पुलिस को फोन न कर सके। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही एसीपी स्वागत पाटिल की देखरेख में एसएचओ त्रिभुवन सिंह नेगी की टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की।
एसआई योगेंद्र तोमर ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज एवं टेक्निकल सर्विलांस के जरिए आरोपी को बुधवार को गोपालपुर इलाके से ढूंढ़ निकाला। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन, बाइक और ब्लेड भी बरामद कर लिए हैं।